Home › Forums › Tech Pe Tikka › Gemini AI – Google Assistant ko bolo Alvida
Tagged: Gemini AI
- This topic is empty.
-
AuthorPosts
-
September 3, 2025 at 6:28 pm #1093
ABHILASHA SHARMA
Keymasterअब घर चलाएगा Gemini AI – Google Assistant ko bolo अलविदा
Google ने अपने smart home lineup में Gemini AI को launch करने का ऐलान किया है और ये शुरुआत होगी 1 October 2025 से। ये update सीधा घर की technology को एक नए level पर ले जाएगा। अब तक हम “Hey Google” कहकर सिर्फ basic काम कराते थे, लेकिन Gemini के आने के बाद experience होगा और भी personal, और भी powerful।
Design और Smart Devices Integration
Gemini AI को सबसे पहले Nest Camera, Nest Speaker और Smart Doorbell जैसे devices के साथ लाया जा रहा है। खास बात यह है कि अब cameras में 2K support होगा, जिससे घर की security और clarity दोनों next level पर होंगी।
मतलब अब doorbell बजाने वाले का चेहरा धुंधला नहीं, crystal clear दिखेगा।
Performance और Conversation
Gemini AI की सबसे बड़ी ताकत है इसका human-like conversation। अब सिर्फ command देने की जरूरत नहीं, आप अपने smart home से बात कर पाएंगे जैसे किसी दोस्त से बात करते हो।
“Hey Google, जल्दी बनने वाली कोई pasta recipe बता दो।”
Gemini न सिर्फ recipe देगा बल्कि आपके available ingredients के हिसाब से suggest भी करेगा। यह upgrade घर को सच में intelligent बना देगा।
Smart Home Control
अब commands और भी आसान और flexible होंगी। Imagine कीजिए –
“Temperature को 68 degree कर दो और kitchen छोड़कर सारी lights बंद कर दो।” एक ही sentence में multiple काम हो जाएंगे। यही है असली smart living।
Lifestyle Impact
Gemini AI सिर्फ gadgets चलाने तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि ये आपके lifestyle का हिस्सा बनेगा। चाहे dinner decide करना हो, घर का mood set करना हो या study room की light adjust करनी हो – सब कुछ होगा और भी आसान और smooth।
Market Growth
Experts के मुताबिक आने वाले 5 सालों में smart home market 23% grow करेगा। Gemini AI इस growth का सबसे बड़ा reason बन सकता है क्योंकि ये technology को ज्यादा approachable और fun बना देगा।
मुझे Gemini AI का launch genuinely exciting लग रहा है। अब smart home सिर्फ gadgets से control होने वाला setup नहीं रहेगा, बल्कि एक ऐसा साथी बन जाएगा जो आपकी जरूरतों को समझेगा और तुरंत पूरा करेगा।
Google का ये कदम smart home technology के लिए एक नया chapter खोलने वाला है।
Aapko kya lagta hai doston – Gemini AI smart home experience ko next level le jayega ya phir simple Google Assistant hi better tha?
-
AuthorPosts
- You must be logged in to reply to this topic.